डॉक्टर को हम लोग ईश्वर का दुसरा रुप मानते हैं. इसलिए डॉक्टर का यह पेशा सम्मानजनक हैं. यह पेशा पाने के लिए छात्र दिन रात कडी मेहनत करते हैं. दरअसल डॉक्टर Neet जैसी कठीण परीक्षा से गुजरकर मंजिल तक पहुंच पाते हैं.
हमारे पास यानि ‘महासत्ता भारत’ के कार्यालय में लखनौ की एक छात्रा का विडियो आया हैं. सच्ची लगन के साथ दिन रात कडी मेहनत करके इस छात्रा के साथ अनेक छात्रोंने मंजिल हासिल करने की कोशिश की. लेकीन किसी की करतूतों की वजह से ऐसी कई छात्राओंको किन किन मुसिबतों का सामना करना पडा हैं?
इस परिस्थिती में सरकार और परीक्षा व्यवस्था को सामने रखकर हम (‘महासत्ता भारत’) यह सवाल पूछना चाहते हैं, की Neet के नंबरों में ‘गडबडी’ करनेवाला ‘वो’ कौन हैं? निष्ठा और इमानदारी से पढाई करनेवाले छात्रों की भावनाओंसे कौन खिलवाड कर रहा? केंद्र सरकार की इसके बारे में क्या भूमिका हैं?
लखनौ की यह छात्रा अगर इतनी सच्चाई से बोल रहीं हैं, तो यह मामला बहुत गंभीर हो सकता हैं. Neet की यह जो परीक्षा हैं, उस परीक्षा विभाग की व्यवस्थाओंके क्रियाकलापपर उंगली उठाने का हमारा (‘महासत्ता भारत’) किसी भी प्रकार का उद्देश नहीं हैं. हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके केंद्रीय मंत्रीमंडलने इस मामले में हस्तक्षेप करने आवश्यकता हैं.
इस गंभीर मामले में किसी को हमें कोई बताना हैं, या जिस किसी के पास इस विषय में कोई जानकारी हैं, तो हम आप सभी को नम्र आवाहन करते हैं, की आप हमें (मो. नं. 70 28 35 17 47) संपर्क करें. अब आप ही सुनिए लखनौ की उस छात्रा का बयान…!